बेरमो कार्यालय,
बेरमो /बोकारो: थर्मल सीसीएल का कोयला ओवर लोडेड हाइवा डम्फर के द्वारा ट्रांसपोर्टिग होने से लोहा पुल व रोड की स्थित बद से बत्तर हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों ने किया सड़क को जाम गैरमजरुआ बस्ती के लोगो ने सीसीएल की हाइवा डम्फर को रोका और नारेबाजी किया। पड़ोसी ग्रामीणों का कहना है की भारी लोडेड हाइवा डम्फर चलने से रोड की स्थिति बद से बत्तर हो गई है । न तो डीवीसी प्रबन्धन और न ही सीसीएल के प्रबन्धन रोड व पुल की अच्छी तरह मरम्मत करती है जिसके कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वालों कि आये दिन हमेशा कुछ न कुछ घटना होती रहती है।
इसी रास्ते से ग्रामीण बच्चे व बच्चियां रोज पढ़ने के लिए स्कूल जाती है कभी भी बडी घटना घट सकती है आखिर हम ग्राम वासी कहा जाये। सीसीएल से बात करते है तो कहती है डीवीसी से बात कीजिए। हम लोगो का कोई सुनने वाला नहीं है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होंगी। तबतक हमलोग नहीं हटेंगे। मौके पर परमेश्वर प्रजापति, पूर्व पंचायत समिति सोमनाथ गंजू, कुलदीप, नरेश, कपील, संतोष, झब्बू,शंभू राम, जयराम रविदास, प्रफुल्ल ठाकुर, सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर एके तिवारी, सीसीएल के सिविल इंजीनियर संजय सिंह आदि ग्रामीण व अधिकारी उपस्थित थे ।