दुमका। शांति और भाईचारे का प्रतिक पर्व ईद शनिवार को हषोउल्लास से मना। ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह और जामा मस्जिद सहित जिले के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगा और ईद की मुबारकबाद दी। शहर के जामा मस्जिद में ईद उल फिदरत के मौके पर तकरीर पढ़ी गई। इमाम ने ईद में शांति एवं भाईचारे का त्योहार का संदेश दिया। जिस तरह रमजान के महीने में इबादत की। वह जज्बा पूरे साल रखने का अपील किया।
जरूरतमंदो की मदद हर वक्त करने और अपनी आमदनी का एक हिस्सा जकात के रूप में गरीबों के बीच बांटने, रमजान के महीने में गरीबों की सेवा करना अपनी आदत में शुमार करने का अपील किया। जिससे साल भर हम जरूरतमंदों के काम आ सकें। ईद के मौके पर सैदुलरहमानी मिस्वाही ने देश-दुनियां में अमन-चैन की दुआ की। ईद को लेकर दुमका और आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा। ईद खुशियों और आपसी भाईचारे का त्योहार है। राजनीतिक व सामाजिक कार्यकत्तार्ओं समेत विभिन्न वर्ग के लोगों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
इस दिन बच्चे, बूढ़े जवान सभी एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और मीठी सेवइयां खाकर खुशी का इजहार किया।ईद के अवसर पर शहर के दुधानी ईदगाह, जामा मस्जिद, जरुवाडीह, खिजुरिया, लखीकुंडी, डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबनी, मखदमू नगर मस्जिद, न्यू डंगालपाड़ा मस्जिद और आसपास के क्षेत्र समेत पूरे जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ने भारी भीड़ उमड़ी। जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में भी ईद का त्योहार प्रेम और सद्भाव के साथ मनाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के दिखे चाक-चौबंद व्यवस्था
ईद के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। ईदगाहों और मस्जिदों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती रही। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती रही।
मुहल्लों में की गई थी सजावट
शहर के कई मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्रों की सजावट की। डीजे लगाकर जमकर मनोरंजन किया। ईद त्योहार को लेकर फल मंडियों एवं बाजार की काफी संख्या में दुकाने बंद दिखी। बाजार में सन्नाटा पसरा था। मुस्लिम समुदाय के लोग नए-नए वस्त्र पहनकर एक-दूसरे से गले मिल सेवईयां, मिठाई आदि खिला मुबारकबाद दिया। कई मुहल्ले में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। खेलकूद में विजेता प्रतिभागी बच्चे को पुरस्कृत किया गया।
फोटो-22 दुमका 01, 02, कैप्सन-ईदगाहों में नवाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग
फोटो-22 दुमका 03, कैप्सन-एक-दुसरे को गले मिल मुबारकबाद देते बच्चे