दुमकाः भाजपा के एक सीनियर लीडर सह जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर पर एक युवक से उठक- बैठक करवाने, सरेआम थूक चटवाने और लात मारने का आरोप लगा है। जो आरोप लगे हैं, उससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने भरी सभा में खुद अपनी अदालत लगायी, फैसला सुनाया और सजा भी दे दी।
थाना प्रभारी ने मामले में अनभिज्ञता जताई है। लेकिन उन्होंने कहा है कि मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।हालांकि यह वीडियो कब का है अब तक पता नहीं चला है खबर मंत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पूर्व विधायक का क्या है कहना
पूर्व विधायक ने बताया कि यह लड़का बगल के ही गांव साधुडीह का रहने वाला है और इसका नाम तौसीफ है। उसके दादाजी मेरी जमीन पर फल दुकान चलाते हैं। रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने मुझसे शिकायत की थी कि तौसीफ नदी में स्नान करने वाली गांव की महिलाओं का वीडियो बनाता है।
इसेके बाद ग्रामीण तौसीफ को मेरे पास ले आये और हमने पंचायत बुलायी। इस पंचायत में जमा लोग तौसीफ के प्रति काफी उग्र थे और वो ही उसे थूक चटवाने का दबाव दे रहे थे। जब वह ऐसा नहीं कर रहा था तो मुझे लगा कि कहीं ग्रामीण ज्यादा आक्रोश में आकर इसकी पिटाई न करने लगे, इसीलिए मैंने उसे लात मार दी। पूर्व विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह लड़का तो मेरा गांव घर का ही है, माहौल को खराब होता देख पंचायत होने के बाद मैं उसे अपने घर पर भी ले गया था। लेकिन पूर्व विधायक ने थूक चटवाने की बात को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, वो जमीन पर झुक कर सभी से माफी मांग रहा था। लेकिन उस वीडियो के छोटे से क्लिप को दूसरे ढंग से पेश करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। वे बाबूलाल मरांडी के भी करीबी रहे हैं। वह 2009 और 14 में झाविमो के टिकट पर जरमुंडी से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुंवर ने 2019 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।