रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंच गयी है. ईडी की टीम 6 गाड़ियां लेकर सीएम आवास पहुंची है। दिल्ली से आए तीन अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद हैं। मिली जानकारी से , ईडी की टीम सीएम और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है और साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इस दौरान सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संभाल ली है।
ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर तक सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किए गए हैं। ईडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गई है। ईडी ने पहली बार 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ईडी दफ्तर पहुंचता रहा था ।लेकिन सीएम ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए , इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ईडी ने लिखी थी।
सातवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेज दिया था। जिसे ईडी का आठवां समन माना गया था और सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों को 15 जनवरी को पत्र लिखकर 20 जनवरी को कांके रोड स्थित अपने सरकारी में पूछताछ के लिए आने की स्वीकृति दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मी के माध्यम से पत्र ईडी के जोनल कार्यालय को भेजा गया था।इसमें 20 जनवरी की तिथि निर्धारित करने की बात थी।
उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता से विधिक सलाह लेने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री आवास बुलाया है। सभी आला अधिकारी खुद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मौजूदा हालात का जायजा लिया।स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है और पल-पल की नजर रख रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे सभी लोगो को हॉटलिप्स चौक के नजदीक रोक दिया गया है।इसके अलावा झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी सीएम आवास पहुंचे हैं।