पटना। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ओर से बिहारी युवाओं को अयोग्य कहे जाने पर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर ने शिक्षा मंत्री निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह स्लिप ऑफ टंग नहीं है, बल्कि ये राजद की सोची-समझी रणनीति है। शिक्षा मंत्री ने जान-बूझकर ऐसा बयान दिया है।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि चंद्रशेखर जो कह रहे हैं ये उनका एजेंडा नहीं है वो जिस दल में हैं, वो इसी तरह की राजनीति करता है। राजद का काम क्या है? समाज में धार्मिक उन्माद फैलाना, जातियों में झगड़ा लगाना, किसी से कुछ कड़वी बात कहलवाना ताकि समाज का कोई वर्ग रिएक्ट करे और समाज आपस में उलझ जाए, ताकि अपने बच्चों की पढ़ाई, अपने बच्चों का भोजन, अपने बच्चों का विकास सब छोड़ कर इन्हीं सब मुद्दों पर वोट दें।
उल्लेखनीय है शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद कहा था कि बिहार में साइंस-मैथ पढ़ाने वाले छात्र नहीं है। इससे बाहरी बेरोजगार युवाओं को बिहार में शिक्षक बनने का अवसर दिया दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री के इसी बयान पर पीके ने पलटवार किया है।