बेगूसराय। बेगूसराय में पुत्र पैदा नहीं करने को लेकर हो रहे घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है तो ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है। मृतका मोहम्मद वसीम की पत्नी रुखसाना खातून है। शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए मृतका के भाई इरशाद का कहना है कि दस साल पहले वसीम और रुखसाना की शादी धूमधाम से हुई थी। दोनों का जीवन ठीक चल रहा था एवं चार बेटियां भी हुईं।
बेटा नहीं होने के कारण वसीम लगातार रुखसाना के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया करता था। वसीम शराब पीकर रोज घर में हंगामा एवं पत्नी को टॉर्चर करता था। बीते रात भी विवाद हो गया। शराब के नशे में वसीम ने बेटे के लेकर ताना मारना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर पीट-पीट कर मार डाला और घटना को आत्महत्या का रुप देने की कोशिश किया गया। वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ और मामले की छानबीन की जा रही है।