भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद पर्व पूरे धुमधाम से मनाया गया। पर्व को ले क्षेत्र के मस्जिद और ईद्गाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकिदत के साथ ईद की नमाज पढ़ी। इस दौरान लोगो ने अल्लाह से अपने परिवार और क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली, सुख-समृद्घि व अमन-चैन की दुआएं भी मांगी। इसके बाद लोगो ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगो ने एक-दूसरे के घरों में जाकर लच्छेदार सेवईयां और एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
कहा गया कि ईद आपसाी भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है। ईद को ले बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बडे तो बडेÞ लेकिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी एक-दूसरे के गले मिल पर्व की बधाई दी। कोयलांचल के भुरकुंडा जामा मस्जिद, रीवर साईड, सौन्दा डी, सेन्ट्रल सौन्दा, सीसीएल सौन्दा, भदानीनगर के महुआ टोला, चिकोर, लपंगा, सुदी, चैनगड्डा व बासल क्षेत्र के ईद्गाहों सहित अन्य जगहों के मस्जिद और ईद्गाहों में मौलाना और ईमाम द्वारा नमाज अदा करायी गयी। पर्व को लेकर भुरकुंडा, भदानीनगर व बासल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में दल बल के साथ मुस्तैदी से डटी थी। इधर सौंदा डी में ईद के पावन अवसर पर मुखिया उपेंद्र शर्मा व पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय ने मौलाना साहब एवं सचिव मो़ सरफराज को अंग वस्त्र भेंट कर पर्व की बधाई दी।