सतगावां (कोडरमा)। पुलिस ने अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान के दौरान प्रखंड के राजाबर के जंगलों में अवैध महुआ शराब और जावा महुआ को नष्ट किया किया गया।
उक्त आशय की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह सतगावां थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने दी। जिसमें सतगावां थाना अंतर्गत ग्राम राजाबर जो बिहार सीमा के कौआकोल थाना से लगा हुआ है, जिसमें शराब के अवैध निर्माण के खिलाफ सतगावां एवं नवादा उत्पाद विभाग, कोडरमा उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमे 8000 किलो ग्राम जावा महुआ एवं 200 लीटर देशी शराब, शराब निर्माण करने वाले उपकरण और 8 भट्ठी को ध्वस्त किया गया, साथ ही चार लोगों के खिलाफ दो अज्ञात सहित उत्पाद विभाग के द्वारा अग्रेतर करवाई की जा रही है।
छापामारी दल में
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी सतगावां दिवाकर कुमार, अनिउ कोडरमा सुभाष बेसरा, निखिल चंद्र, शिव सागर, अनिउ नवादा सन्नी कुमार, रूपेश कुमार, राजेश कुमार पटेल, रहमत जमा एवं उत्पाद सिपाही, जैप-5 के शस्त्र बल एवं गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे।