WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। जिले में हो रही लगातार वर्षा से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के नहीं रहने से लोग परेशान हैं।
सिंदूर पावर सबस्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ी आबादी अंधेरे में है। बिजली नही रहने के चलते बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। शहर की विद्युत आपूर्ति रविवार की शाम 5 बजे से ही बाधित है। सोमवार की शाम 6 बजे तक बिजली नियमित नहीं हो सकी थी। ब्लैक आउट की स्थिति कायम है। इससे एक लाख उपभोक्ता परेशान हैं।
रविवार को रातभर लोग बिजली का इंतजार करते रहे पर बिजली नहीं आई। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को झेलनी पड़ रही है। वहीं, बिजली नहीं रहने से पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। दिनभर लोग बिजली और पानी की समस्या से त्रस्त होकर व्यवस्था को कोसते नजर आए। बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नही बोल रहे हैं कि बिजली कब तक बहाल हो सकेगी।