कोडरमा। सीसीए कार्यक्रम के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल में इंग्लिश क्वीज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें पानी, पवन, धरती और आकाश हाउस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता वर्ग 1 से 4 तक के बच्चों के लिए थी। क्लास 3 में आकाश हाउस के सौरव और सुशांत को प्रथम, पवन हाउस के अश्विन सिंह और दिव्यांश राज को द्वितीय, क्लास एक में धरती हाउस के अभिमान सिंह और श्रेयांश श्रीवास्तव को प्रथम, पानी हाउस के अमित कुमार और रोहित कुमार को द्वितीय, क्लास 4 में पवन हाउस के अंकुर, देवराज और अंश को प्रथम, भारतीय हाउस के श्रेया अदिति और आयुष को द्वितीय स्थान मिला।
जबकि इस प्रतियोगिता के विजेता धरती हाउस रहा, जिसमें आरव कुमार, आरुष गुप्ता, पवन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, जिसमें मयूरेश कौशिक और सत्यम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सीमा जैन, कामिनी सहाय, स्वाति सिंह, अलका सिंह, प्रियंका कुमारी गुप्ता, स्वीटी सिन्हा, लवली कुमारी, रुबी कुमारी वर्मा, रेखा राणा, पूजा सलूजा, लता सिंह और सरोज पांडेय की सराहनीय भूमिका रही। वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि सीसीए बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका देता है। वहीं उन्होंने सभी सफल बच्चों को बधाई दी।