कोडरमा। विद्यालय शिक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु सीबीएसई ने प्रत्येक विद्यालय शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की मानदंड निर्धारित की है। इसी मानदंड को ध्यान में रखते हुए झुमरीतिलैया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विद्यालयों से लगभग 60 शिक्षक शामिल हुए। वहीं माॅडर्न विद्यालय की छात्राओं की ओर से आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मानपूर्वक अभिवादन किया गया एवं दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुई।
वहीं रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित हरजाप सिंह जो रामगढ़ जिले के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य हैं एवं अन्ना कुट्टी जो वर्तमान समय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बहुत ही अनुभवी ढंग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित स्कूली शिक्षा के 5 $ 3 $ 3 $ 4 पाठ्यक्रम और शैक्षिक पुनर्गठन के पहले चरण राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-मूलभूत चरण की संपूर्ण जानकारियां दीं। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा में इस आधारभूत चरण का उद्देश्य 3 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक कठोर और समावेशी शैक्षिक आधार प्रदान करना है। शिक्षा में आधारभूत चरण का प्राथमिक उद्देश्य आधारभूत कौशल विकसित करना सीखने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इन चरण में बच्चों के शैक्षिक भविष्य की आधारशिला तैयार की जाती है।
बच्चों में संख्यात्मक कौशल, भाषा और संचार कौशल, संज्ञान कौशल और समस्या समाधान कौशल विकास करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।दोनों ही रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रारंभिक स्तर पर बच्चों में किस प्रकार सीखने की क्षमता विकसित कर सकते हैं बताया गया। वहीं आसपास की चीजों एवं खेल-खेल में शिक्षा को जोड़कर बच्चों में उनकी कौशल को विकसित करने संबंधित नए-नए तरीके बताए गये।। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को सीखने के दौरान होने वाली परेशानियों एवं अपने मन में उठे सभी दुविधाओं को सामने रखा, जिसे रिसोर्स पर्सन ने सहज ढंग से उसका हल बताया।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए सभी शिक्षिकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी सभी शिक्षकों को आगामी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की खूब सराहना की।