कोडरमा। ग्रिजली एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल अ-युनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रों की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं प्राचार्या नीरजा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनका स्कूल जहां कक्षा पीजी से यूकेजी तक के बच्चों को विभिन्न संकल्पना कक्ष के माध्यम से खेल खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करता है। वहीं कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए पढाई के साथ डांस, योगा, जूड़ो, कंप्युटर, रोबोटिक्स, संगीत आदि की भी कक्षा होती है।
यह स्कूल बच्चों में ज्ञान के साथ नये कौशल भी विकसित करता है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे के दाखिला के लिए किसी भी कार्य दिवस में स्कूल कार्यालय में बेस लाइन चेक के लिए आ सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल कार्यालय व उजाला कॉम्प्लेक्स झुमरीतिलैया स्थित मुख्य कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्राप्त कर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
छात्रों (बालक एवं बालिकाओं) के लिए नेशनल ओलंपियाड जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाता है तथा बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले जाया जाता है ताकि बच्चों के प्रतिभा को निखारा जा सके और वे व्यवहारिक ज्ञान भी सीखें। मौके पर सकिंदर कुमार, अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा आदि मौजूद थे।