कोडरमा। चन्दवारा बीडीओ कनक की अध्यक्षता में एक दिवसीय राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति एवं प्रखंड स्तरीय छापामार दस्त साथ में पंचायती राज संस्थान के सभी सदस्यों का बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीबी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद चंदवारा, प्रखंड प्रमुख चंदवारा, प्रखंड उप प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि चंदवारा प्रखंड ने भाग लिया। वहीं बीडीओ द्वारा बताया गया कि कि तंबाकू ज़हर है और इसे जागरूक करके ही समाप्त किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि युवा समाज के धरोहर हैं और उन्हें तंबाकू से दूर रहने की जरूरत है।
साथ ही उनके द्वारा टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर सभी के सहयोग की बात कही गई। उनके द्वारा बताया गया कि केन्द्र एवं राज्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम, जिसका लक्ष्य प्रधानमंत्री के द्वारा वैश्विक लक्ष्य 2030 से पांच वर्ष पूर्व ही सन् 2025 रखा गया है। लक्ष्य के प्राप्ति हेतु लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने तथा संभावित टीबी मरीजों की खोज में तेजी लाया जाना है। यक्ष्मा के प्रति अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में सहयोग करने एवं गांव व समाज में वैसे व्यक्ति जिनमें दो हफ्तो से अधिक की खांसी, वजन कम होना, धीमा बुखार, बलगम में खुन आना से संबंधित समस्या हो उनको नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में बलगम जांच के लिए जरूर भेजा जाए, साथ ही संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वैसे व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
वहीं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी दीपेश कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत को तंबाकू मुक्त कैसे किया जाना है, साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालयों में नौवीं कक्षा से 12 तक के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है विश्व में तंबाकू सेवन से लगभग 54 लाख लोग और देश में 12 लाख लोग प्रतिवर्ष मौत के शिकार हो रहे हैं उन्होंने कोटपा के तहत विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी। जिला कार्यक्रम समन्वयक (यक्ष्मा) अखिलेश कुमार द्वारा टीबी रोग के लक्षण एवं ईलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं सभी पीआरआई सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु आग्रह किया गया एवं टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए शपथ लिया गया। वहीं प्रमुख मंजू देवी ने कहा कि बच्चे नशे से दूर रहें इसके लिए अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर खुशबू देवी, कोयल देवी, कल्याणी देवी, रामदेव यादव, आकांक्षा कुमारी, प्रिया प्रियंका समेत कई लोग मौजूद थे।