मेदिनीनगर । विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्राणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी सह बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव व छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल ने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान मलेशिया और सिंगापुर के विभिन्न राज्यों में निशुल्क पौधा वितरण और वृक्षों पर रक्षाबंधन और पर्यावरण धर्म पर गोष्टी के आयोजन किया। मलेशिया और सिंगापुर में कौशल ने अपने संस्था का विस्तार करते हुए अश्विनी शर्मा को मलेशिया और शिवांगी को सिंगापुर का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
श्री कौशल ने बताया कि अगले वर्ष दोनो राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत आकर उनके निशुल्क पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन और डाली बाजार के कौशल नगर पार्क में बन रहे पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का अवलोकन करेंगे। कौशल किशोर ने वर्ष 2023-24 के निःशुल्क पौधा वितरण व रोपण के 57 वां वर्ष एवं वृक्षों पर रक्षाबंधन 47वां वर्ष के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ सिंगापुर के चांगी विलेज व मलेशिया की राजधानी कुलालंपुर तथा पेनांग के भगवान बुध के मंदिर की धरती से पौधा रोपण व वितरण वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया । ताकि विश्व में पूर्णतः हरित क्रांति लाया जा सके। उन्होंने हिंदुस्तान कर्नाटक का रक्त चंदन, हिमाचल का कपूर और विलुप्त प्रजाति कल्पतरु का बीस पौधा सिंगापुर और मलेशिया में लगाकर लोगों को पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरा से अवगत कराते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पर्यवारण धर्म मे आस्था जताते हुए उसे अपनाने का संकल्प लिया।
उक्त अभियान में मलेशिया, सिंगापुर और हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से आए पर्यावरण प्रेमी में सिंगापुर के शिवांगी जैयसोंन , मेंयहादास, अश्वनी शर्मा,हैदराबाद तेलंगाना के रेवतमल जैन, महाराष्ट्र मुंबई से अनरूद खंडेलवाल , झारखंड जमशेदपुर शेखरडे , उत्तर प्रदेश गोरखपुर से संजय सारीन, सालनी सिंह बनारस, डॉ उदय प्रताप सिंह, शशी रंजन पटना,चारु सरीन लखनऊ, ,मौजूद थे।मालूम हो की पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के जीवन का यह 55 वां अवार्ड है । उन्होंने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है ।