कोडरमा। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है। लोक अदालत में चार बेंचों के माध्यम से कुल 17 वादों का निष्पादन किया गया जबकि विभिन्न विभागों से कुल 11 लाख 40 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, मुंसिफ दानिश नवाज, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, जूही कुमारी, विद्युत विभाग, वन विभाग व उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व पक्षकारगण मौजूद थे।
लोक अदालत में जिला जज तृतीय के न्यायालय में लंबित दावा वाद संख्या 18/2017 के दावाकर्ता मो. मुस्तकीम मियां, हजारीबाग को 4,31,997 का चेक प्रदान किया गया। चेक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदान किया।