WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा। लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल दो बेंचो का गठन किया गया था। बेंच संख्या 01 अखिलेश कुमार तिवारी, प्रथम जिला न्यायाधीश -सह- विशेष जज के नेतृत्व में बिजली से संबंधित कुल 30 केसों का निपटारा हुआ जिसमें कुल 6,62,635 अर्थदंड के रूप में वसूल की गई।
वहीं बेंच संख्या 02 का नेतृत्व न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा ने किया जिसमे चेक बाउंसिंग एवं वन वाद से संबंधित कुल 05 वादों का निष्पादन हुआ और 21 लाख रुपए जुर्माना के रुप में वसूल किया गया।