WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गागा जंगल में झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध की जान ले ली।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेटरबार थाना क्षेत्र के गागा गांव निवासी बालेश्वर साव (60) शुक्रवार को बकरियां चराने पास के जंगल में गया हुआ था। इस बीच एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया और उसकी जान चली गई। उसके पुत्र के मुताबिक शनिवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसके पिता का शव जंगल में पड़ा हुआ है। शव के आसपास हाथी के पैरों के निशान भी थे।
जंगल में शव मिलने की सूचना मिलते ही पेटरबार बीडीओ, पेटरबार थानाप्रभारी सहित वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना करने के पश्चात आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान किया।