कोडरमा। झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु व्यय प्रेक्षक भा.रा.से. सुरेन्द्र कुमार मीणा कोडरमा पहुंचे।
विधानसभा आम चुनाव-2024 के तहत 19-कोडरमा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाले व्यय निगरानी कार्य करेंगे। समाहरणालय सभागार में जिले की एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एटी, एमसीएमसी, नोडल आफिसर सहित विभिन्न निगरानी दलों के साथ बैठक कर चुनाव व्यय से संबंधित कार्यों एवं प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर अभी तक की तैयारियों का प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। बैठक के दौरान भय रहित, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने की बात कहते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही कहा कि चेक पोस्ट और नाकों पर रैंडम चेकिंग की जाए। इसके बाद उन्होंने सेंसेटिव इंटर स्टेट बाॅर्डर सहित अन्य चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मी, मीडिया माॅनिटरिंग सेल, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, बैंकिंग आदि विभाग को निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कोषांग का भी निरीक्षण किया। बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, एसडीओ रिया सिंह समेत सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।