नवादा। नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को एक किसान की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मामला नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पटोरी गांव का है। जहां मृतक किशोरी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह है।
मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह अपने घर से थोड़ी दूर खेत में जानवार को घुमा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छुपा हुआ था। इसी क्रम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घर परिवार के लोग जब वीरेंद्र सिंह की खोजबीन किए तो पता चला कि वह खेत में गिरा हुआ है। परिजन जब खेत में गए तो वीरेंद्र सिंह वहां मृत पड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिये हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है।
मृतक के पिता ने बताया कि 2008 में बीमारी से मेरे छोटे पुत्र की मौत हो गई और अब आकाशीय बिजली गिरने से बड़े पुत्र की भी मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।