मुंबई। बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के खत्म होने के बाद से ही सभी दर्शक ‘बिग बॉस सीजन-17’ देख रहे हैं। छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-17’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आख़िरकार ‘बिग बॉस सीजन-17’’ शुरू होने का समय आ गया है। हाल ही में ‘कलर्स टीवी’ ने इस संबंध में तीन नए प्रोमो जारी किए और घोषणा की कि इस साल सीज़न कब शुरू होगा।
”कलर्स टीवी” द्वारा जारी किए गए ‘बिग बॉस सीजन-17’ के तीनों नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो में उन्हें बम डिटेक्टर के रूप में दिखाया गया है, जबकि दूसरे प्रोमो में उन्हें जासूस के रूप में दिखाया गया है। साथ ही तीसरे प्रोमो में वह एक कव्वाली सिंगर के तौर पर नजर आ रहे हैं। ऐसे ही तीन दमदार प्रोमो के जरिए सलमान खान ने ‘बिग बॉस सीजन-17’ के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित ‘बिग बॉस सीजन-17’ 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण शनिवार और रविवार को रात 9 बजे किया जाएगा। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ पर 24 घंटे लाइव देखा जा सकेगा।
इस बीच अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि ‘बिग बॉस सीजन-17’ में कौन प्रतियोगी होगा। लेकिन फिलहाल कुछ नामों को लेकर चर्चा जोरों पर है।‘बिग बॉस सीजन-17’ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, ईशा मालविया, अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और अरमान मलिका जैसे कई सितारों के नजर आने की उम्मीद है।