WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मेदिनीनगर: सहभागी शिक्षण केन्द्र झारखंड द्वारा एलआईसी एचएफएल के सहयोग से हृदय परियोजना के बैनर तले हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरि एवं लोटनिया पंचायत के 55 सक्रिय किसानों का शैक्षणिक भ्रमण कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र चियांकी में दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।जिसमे परंपरागत तरीके से खेती करना, वर्मी कम्पोस्ट को बनाना एवं साथ ही साथ कैश प्लांट को लगाने पर होने वाले आर्थिक फायदो पर कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र चियांकी के वैज्ञानिक अखिलेश साह और जुगेश्वर द्वारा विस्तार से बताया गया। जिसमे मूंग,उरद, वर्मी कम्पोस्ट बनाने पर जानकारी देते हुए सभी का सीधे फील्ड में डेमोस्ट्रेशन दिया गया।
बताया गया कि परंपरागत खेती करने और कैश प्लांट आम,नींबू, अमरूद को भी लगाना चाहिए। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।साथ ही साथ आय में भी बड़ोत्तरी होगी।