सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मरचोई पंचायत के मरचोई स्थित परशुराम चैक बरगद पेड़ के समीप शनिवार को फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सौरभ कुमार, डाॅ. आशीष कुमार, डाॅ. रामाशीष चैधरी, उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, स्थानीय मुखिया उत्तम सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि सह जिप सदस्य प्रतिनिधि धनंजय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चैधरी, अखिलेश कुमार, दीपेश कुमार बीपीएम मनोज राम आदि ने दीपप्रज्वलित व फाइलेरिया का दवा खाकर किया। इस दौरान बीडीओ सौरभ कुमार ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत कृमि मुक्ति के लिए प्रखंड के 20बूथों पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
यह अभियान प्रखंड के 120 बूथों पर 10 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 81338 लोगों को फाइलेरिया की दवा की खुराक देने का लक्ष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से रोकथाम के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी डीईसी और एल्बेंडाजोल दवा खाएं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी दवा की खुराक लेने के लिए प्ररित करें, ताकि पूरे प्रखंड को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सके।