WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
किश्तवाड़। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूरदराज के जंगलों में सशस्त्र आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जारी तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है ताकि आतंकी मौके से भाग न सकें।
उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर को जिले के चटरू के गुरिनाल गांव में डन्ना धार वन क्षेत्र के पास गोलीबारी हुई थी। इससे पहले 13 सितंबर को किश्तवाड़ जिले के ही चटरू इलाके में गोलीबारी में दो जवान बलिदान हो गए थे और कई घायल हो गए थे।