WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। किसान आंदोलन के समर्थन में अप्रैल 2019 में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम के आरोप में महागामा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह सहित पांच आरोपितों की शुक्रवार को एमपीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेशी हुई, जहां बहस पूरी हुई। अब 13 अक्टूबर को एसडीजेएम जितेंद्र राम की अदालत फैसला सुनाएगी।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रतीक झा ने बताया कि वर्ष 2019 में विधायक ने गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम किया था। महागामा थाना में विधायक समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत में केस की बहस पूरी हो चुकी है। पांच गवाह का बयान दर्ज हुआ है।