खूंटी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जगारण शौर्य यात्रा के शुक्रवार की रात को तोरपा पहुंचने पर स्थानीय हिंदू समाज के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। जैसे ही राम रथ तोरपा के कर्रा मोड़ पहुंचा, पूरा वातावरण जय श्रीराम, बजरंग बली के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। शौर्य यात्रा के स्वागत कें लिए तोरपा से भक्तों का मोटरसाइकिल और कार का काफिला मरचा मोड़ पहुंच गया था। वहां से रथ का स्वागत करते हुए काफिला तोरप पहुंचा।
तोरपा में कर्रा मोड़ से मस्जिद गली होते हुए यात्रा थाना गेट के समीप स्थित बजरंग बली मंदिर पहुची। मंदिर के पास जैसे हीरथ रुका, पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों महिलाओं ने रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम, माता जानकी और भाई लक्ष्मण के विग्रहों की आरती उतारी। वहां से शौर्य यात्रा हिल चौक स्थित देवी मंडप पहुंची और कई इलाकों का भ्रमण किया।
रथ यात्रा का रात्रि विश्राम तोरपा में ही हुआ। शनिवार को शौर्य यात्रा लापुंग, सिसई होते हुए जगन्नाथ मंदिर धुर्वा जाएगी, जहां विराट हिंदू सभा का आयोजन किया जाएगा। शौर्य यात्रा का स्वागत विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जयसवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक और खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियांक भगत, विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह, गुड्डू मिश्रा सहित हिंदू समाज के कई लोगों ने किया। जागरण शौर्य यात्रा को शाम छह बजे तोरपा पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन यात्रा रात साढ़े नौ बजे तोरपा पहुंची। इसके बावजूद जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत कररही सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों की भीड़ मंदिर के पास डटी रही।