पलामू। पांकी थाना क्षेत्र के आबून और जांजों में रोड डिमाइनिंग के क्रम में पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद किया गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना में संलिप्ट उग्रवादी संगठन का पता लगाया जा रहा है।
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन एवं रोड डिमाइनिंग के लिए प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी एवं सीआरपीएफ के 112 में बटालियन के अल्फा कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट बी भोई के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं पांकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान निर्धारित की गयी थी।
ऑपरेशन के दौरान पांकी थाना क्षेत्र के आबून और जांजों में रोड डिमाइनिंग के क्रम में पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद हुआ। बम लगाने वाले संलिप्त उग्रवादी संगठन का पता लगाया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील बूथों के क्षेत्र में व्यापक तौर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।