कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा में कुआं में जहरीली गैस का रिसाव होने से पिता और दो बेटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुआं के अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गए। तभी यह दुखद हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कुआं में लकड़ी अंदर गिरने पर उसे निकालने घुसा था, तभी गैस का रिसाव होने लगा और वह बेहोश हो गया।। इसके बाद बाकी लोग बारी-बारी से उतरे। पड़ोसियों के अनुसार, रमेश पटेल सबसे एक व्यक्ति को बचाने कुएं के अंदर गया। उसकी भी सांसें भरने लगी, फिर उसे बचाने उसके दो बेटे राजेंद्र, जितेंद्र भी कुएं के अंदर चले गए। इस तरह पड़ोस के टिकेश चन्द्रा भी उसे बचाने कुएं अंदर चला गया। गैस रिसाव से बाप और 2 बेटे समेत 5 लोगों की जान चली गई।
सूचना मिलते ही मौके पर बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। एसडीआर एफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा में लंबे समय से कुएं का उपयोग नहीं किया जा रहा था। इस कुएं को ढंक दिया गया था।