कोडरमा। पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों में समीर उद्दीन पिता अनोला अंसारी नावाडीह चंदवारा, सोनू कुमार पिता टोकलाल साव आरागारो, चंदवारा, कृष्णा उर्फ उदय कुमार पिता मोगल रविदास बड़की धमराय, तिलैया डैम और राजा तिवारी पिता आदित्य तिवारी नवादा बस्ती, तिलैया निवासी के नाम शामिल है।
इन आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल की चाबी, मोटरसाइकिल लाॅक तोड़ने वाला राॅड की चाबी, एक कटर चाकू और टूटा हुआ नम्बर प्लेट बरामद किया गया। उक्त जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग से कुछ आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर कोडरमा की ओर आ रहे है, सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय पुरुषोत्तम कु सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया।
टीम के द्वारा तिलैया डैम ओपी अंतगर्त बराकर पुल के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल ग्राम पैसर और गैपहाड़ी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग से चोरी की गई है, साथ ही यह भी पता चला कि पकड़े गए आरोपी चोरी के मोटरसाइकिल को राजा तिवारी नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे, जिसके बाद राजा तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं एसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि राजा तिवारी चोरी की मोटरसाइकिल खरीद कर, उसे बिहार में ले जाकर बेचने का काम करता था।
मामले को लेकर जयनगर थाना तिलैया डैम ओपी में कांड संख्या 186/24 में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मौके पर एसपी के अलावे तिलैया डैम ओपी प्रभारी मौजूद थे।