कोडरमा। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अगुवाई में तम्बाकू निषेध को लेकर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पाद सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है, इसके सेवन से कैंसर जैसे घातक रोग हो सकते हैं।
युवाओं को खास कर इससे दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के समर्पण और त्याग से युवाओं को सिख लेना चाहिए। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने कहा कि तम्बाकू का इस्तेमाल जानलेवा होता है, इसके सेवन से शरीर के अंदर रोगप्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है, शरीर मे कई प्रकार के रोग होने लगते हैं, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों के सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि गांधी जयंती के मौके पर हमसबों को तम्बाकू मुक्त समाज बनाने का शपथ लेने की जरूरत है।
मौके पर डीपीएम महेश कुमार, विनीत अग्निहोत्री, डीडीएम पवन कुमार, गणेश कु दास, दिपेश कुमार, हिमांशु कुमार, सिद्धांत ओहदार, इंदिरा कुमारी, अविनाश आनन्द, ललन कु राणा, शंभु कुमार आदि मौजूद थे।