पलामू। बकाए के 28 हजार रुपये वसूलने के लिए एक युवक ने तीन साथियों के साथ मिलकर बकाएदार से एक लाख 40 हजार नकदी सहित स्कूटी और चांदी का चेन आदि भी लूट लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए सदर मेदिनीनगर थाना पुलिस ने चारों आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल टोटो रिक्शा और लूटी गयी स्कूटी बरामद की है।
सदर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि 30 मई को शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला के रहने वाले मो. इरफान मो. शहजाद के साथ जपला से डालटनगंज आ रहे थे। रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच बैजनाथ आश्रम के पास पीछे से टोटो गाड़ी से धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया गया और मो. इरफान से स्कूटी, चांदी का चेन एवं एक लाख 40 हजार रुपये मारपीट कर लूट लिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मो. इरफान और उदय कुमार चौधरी के बीच 28 हजार रुपये के लेने-देन को लेकर विवाद था। उदय का पैसा इरफान के पास बकाया था। मांगने के बाद भी इरफान दे नहीं रहा था। ऐसे में उदय ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इरफान के साथ लूटपाट करने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपितों में दीपक कुमार (19), राहुल कुमार (24), विशाल कुमार (22) एवं उदय कुमार चौधरी शामिल हैं।