कोडरमा। नगर पंचायत द्वारा टाउन हाॅल भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बाल मजदूरी कराई जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति व चाइल्ड सेवा के द्वारा कोडरमा समाहरणालय स्थित चर्च के पास टाउन हाॅल भवन निर्माण कार्य में चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया, जिसके बाद उक्त चारों बालकों को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां सभी बालकों की काउंसलिंग की गई व आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें उक्त नाबालिक बालकों के टाउन हाॅल भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के द्वारा करीब 10-15 दिन पूर्व से 2 बालकों से बाल मजदूरी कराई जा रही थी, जिसकी सूचना संबंधित विभाग के जेई को भी दी गई थी, सुचना मिलते ही जेई साहब के द्वारा ठेकेदार से बाल मजदूरी नहीं करने की हिदायत देते हुए नाबालिक बालकों को उक्त कार्य से हटाते उन दोनों को घर भेजने को कहा गया था, परंतु ठेकेदार के द्वारा इसके उलट 2 दिन पूर्व दो और बालकों को लाया गया और दोनों बालकों से बाल मजदूरी कराई जाने लगी, तत्पश्चात इसकी बुधवार को सूचना बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह को मिलते ही बाल संरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम उक्त निर्माण कार्य स्थल पर छापेमारी कर चारों बाल मजदूरों का रेस्क्यू कर कर लिया गया एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।