मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही पुलिस ने ग्राम बेला निवासी फरार नामजद अभियुक्त मो. साजिद अंसारी पिता डुमर अली को पुलिस के समक्ष हाजिर करने को लेकर उसके घर के दरवाजे पर बुधवार को ग्रामीणों व परिजनों के समक्ष ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध नवलशाही थाना कांड संख्या 47/23 धारा 366 ए भा.द.वी दर्ज है। उक्त आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है। वहीं न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया है।
यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उस स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसआई रंजीत कुमार, एएसआई सिप्रआनुस तिर्की, चैकीदार समसुद्दीन मियां, मनोज पासवान आदि समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।