बोकारो: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के 2023 बैच के प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए “सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम ” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उद्घाटन सत्र में जीएम (मा.सं.वि.) श्रीमती देवाश्री टोप्पो, जीएम (सुरक्षा) विकास गुप्ता, वरीय प्रबंधक (मा.सं.वि.) जी के सिंह सहित 2023 बैच के प्रबंध प्रशिक्षु उपस्थित थे। श्रीमती टोप्पो ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की उपयोगिता एवं “सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम” में फ्रंट लाइन मैनेजर की भूमिका पर प्रकाश डाला और श्री गुप्ता ने कार्यस्थल तथा दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रबंध प्रशिक्षुओं को सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम के विभिन्न आयामों की विस्तार से जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन जी के सिंह ने किया।