पलामू: मौके पर श्री मती प्रकाश ने बताया कि पाकी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है मैं लगातार क्षेत्र में घूम रही हूं खास तौर पर जब महिलाओं की बात करें महिलाओं की समस्या को सुनने और जानने वाले लोगों की संख्या काफी कम दिखती है स्वास्थ्य के क्षेत्र में पाकी विधानसभा अभी काफी पीछे हैं उसमें अभी काफी कुछ सुधार की जरूरत है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है अगर सड़क के क्षेत्र में बात करें तो सुदूरवर्ती इलाके में अभी भी सड़कों का घोर अभाव है।
हम पाकी विधानसभा क्षेत्र में समाज सेवा का काम कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा आने वाले दिनों में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मैं जिले से लेकर राज्य तक आंदोलन कर पाकी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश करूंगी पूर्व से हमारे पति डॉक्टर अमित प्रकाश उपाध्याय क्षेत्र में है घूम रहे हैं लोगों की समस्याओं को जान रहे हैं और अपने स्तर से समस्या के समाधान कराने का प्रयास भी कर रहे हैं पाकी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पुराना लगाओ है हम लेस्लीगंज में कई वर्षों से लोगों की समस्याओं को देख रहे हैं और और हमारा परिवार पूर्व से ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं ।
हमारा प्रयास है कि पूरे पांकी विधानसभा का समग्र विकास हो इसे लेकर मैं निरंतर लोगों की सेवा करती रहूंगी घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करूंगी और सरकार की योजनाओं की जानकारी जिन महिलाओं तक नहीं पहुंच पाती है उन योजनाओं की जानकारी को महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य करूंगी साथ ही साथ क्षेत्र में पेयजल की समस्या कैसे दूर हो कृषि के क्षेत्र में पाकी विधानसभा क्षेत्र कैसे आगे बढ़े इसको लेकर मैं लगातार कार्य करूंगी और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराती रहूंगी।