कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में सीसीए कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त को ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सीसीए इंचार्ज किशोर कुणाल की देखरेख में हुई। जबकि निर्णायक की भूमिका शिक्षिका रजनी बाला ने निभाई। प्रतियोगिता में पानी, पावन, धरती और आकाश हाउस के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर बच्चों ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति अपने लगाव और अभिरुचि को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में धरती हाउस की पीहू सिंह और हंसिका सोनी को संयुक्त रूप से प्रथम, आकाश हाउस की वंदना कुमारी और ऋषिका कुमारी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पवन हाउस के शिशिर काना तथा पानी हाउस की परिधि यादव को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में जोया रानी, शालिनी कुमारी, आराध्या कौशिक, आध्या तेजस्वी, अनुज कुमार, लक्ष्य, अर्णव राज, सौम्या त्रिवेदी, कौशिक कृष्णा, सुप्रिया गुप्ता, विराट कुमार, श्रेष्ठ कुमार, सुलभ कुमार, शगुन कुमारी, अनमोल रतन, राहुल कुमार, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, सुमित साव, हंसपाल कुमार, संजय मिश्रा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।