कोडरमा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सतगावां प्रखंड के मीरगंज, डोमचांच प्रखंड के ढाब व बंगाखलार, कोडरमा प्रखंड के डुमरडीहा, चंदवारा प्रखंड के खांडी, जयनगर प्रखंड के करियावां व हिरोडीह और मरकच्चो प्रखंड के मुर्कमनाय में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं जयनगर प्रखंड के करियावां व हिरोडीह में आयोजित शिविर में डीटीओ विजय कुमार सोनी और सतगावां प्रखंड के मीरगंज में आयोजित शिविर में डीएलओ गिरिजा शंकर महतो शामिल हुए। वहीं डीटीओ व डीएलओ ने शिविर में पहुंचे लोगों को ’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। वहीं डीटीओ, डीएलओ, बीडीओ, सीओ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कल्याण मंच से अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, साईकिल वितरण, मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड आदि का वितरण किया गया।
आज यहां लगेगा शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सतगावां प्रखंड के शिवपुर, डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह, कोडरमा प्रखंड के जरगा, चंदवारा प्रखंड के बिरसोडीह, जयनगर प्रखंड के रुपयाडीह और मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।