कोडरमा। जीवंत रंगों और हर्षोल्लास के जश्न में ग्रिजली विद्यालय में शानदार दिवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुवात छात्रों के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर की गई। वहीं सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं है परंतु यह अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है।
वहीं छात्र अनीश, माही, लवली, मयंक और आयुष ने शानदार रंगोली बनाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा युकेजी के छात्रों आद्या, अक्षिता, दिव्या, आव्यम और सान्वी के द्वारा एक शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं कक्षा द्वितीय के छात्र संकेत ने दिवाली पर भाषण प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा यूकेजी के छात्र अव्यम ने श्लोक उच्चारण किया। वहीं कक्षा एलकेजी से पंचम तक के छात्रों ने आर्ट एवं क्राफ्ट के माध्यम से पॉट और लैंप डेकोरेशन में भाग लेते हुए शानदार कलाकृति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्रों के बीच मिठाई बांटी गई और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई।
मौके पर तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, रिम्मी चटर्जी, नेहा बर्णवाल, सारिका देवी, नीतू कुमारी, दिलीप कुमार, जिज्ञाषा कुमारी, प्रिया कुमारी, ऋषव जैन, श्वेता प्रकाश, उषा सिंह, अल्पना श्रीवास्तव, बनानी नियोगी, रमाकांत गुप्ता, प्रिंस कुमार, मधुलिका, खुशबू सिंह आदि मौजूद थे।