चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत बांझेडीह रोड नंदनगर व पिपराही बेहराय स्थित संजीवनी अकादमी में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई रंगोली बनाएं। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया। वहीं पिपराही बेहराय में दीप-कलश सजाओ प्रतियोगिता में नंदनी कुमारी, राधा शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रंगोली में विनीता व ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चंदवारा मुख्य शाखा में वर्ग षष्ठ व सप्तम की छात्रा ने प्रथम, वर्ग चतुर्थ व पंचम के छात्र ग्रुप द्वितीय, वर्ग षष्ठ व सप्तम के छात्र ग्रुप तृतीय, वर्ग तृतीय के छात्र चतुर्थ व वर्ग द्वितीय के छात्र पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं निर्णायक मण्डली में बबलू यादव, अरुण कुमार सहित शिक्षक मुकेश कुमार, संजना कुमारी, बिनोद यादव, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निधि राज शामिल थे।
मौके पर निशा, लकी, सोनम, परी शैल्य, सृष्टि, स्वयं प्रभा, कुंदन बिट्टू, बलराम, प्रिंस, कुसाग्र शुभम, रिया, अन्नू, पलक, सीमा, माही आदि मौजूद थे।