गुमला। ईद रोजेदारों के लिए अल्लाह की जानिब से एक अनमोल तोहफा है। ईद जैसे अनमोल दिन को हम नेक कामों के साथ गुजारें। गरीबों की मदद करें। आपसी भाईचारे को मजबूत करें और एक दूसरे के घर जाकर एक दूसरे का हाल जाने और एक दूसरे के साथ मोहब्बत से पेश आएं। यही ईद उल फितर का पैगाम है। उक्त बातें जामा मस्जिद के इमाम मौलाना एनाम रब्बानी ने अपनी तकरीर के दौरान कहीं। वे शनिवार को ईदगाह में ईद उल फितर की विशेष नमाज की इमामत कर रहे थे। नमाज के पूर्व अपनी तकरीर में उन्होंने कहा कि रोजेदार एक माह रोजे रखता है। रात में जाग जाग कर सेहरी करता है, तरावीह की नमाज अदा करता है। तब कहीं जाकर उसे एक खुशी का दिन नसीब होता है। जिसे हम लोग ईद उल फितर के नाम से जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईद की नमाज बंदों की जानिब से अपने रब को सजदा ए शुक्र की तरह है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मौकों पर गरीबों की मदद करो। नए कपड़े पहनना जहां पैसे वालों के लिए सुन्नत है वहीं गरीबों के लिए भी सुन्नत है। अगर पैसे वाले लोग गरीबों की मदद नहीं करेंगे तो उनकी जरूरतों का सामान कैसे मुहैया होगा? इस तरह तो गरीब कई सुन्नतों को अदा करने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए अल्लाह ने जकात और फितरा की व्यवस्था बनाई है। उन्होंने कहा कि नमाज ए ईद अदा करने से पहले अपने हिस्से का फितरा जरूर अदा लिया करो। नमाज के बाद सामूहिक दुआ में उन्होंने अपने मुल्क भारत की तरक्की,अमन, शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए रब से दुआएं की। उन्होंने दुआ के दौरान पुलिस प्रशासन के जवानों और अधिकारियों के लिए भी दुआएं की। इस अवसर पर शहर के 13 मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज जमानत के साथ अदा की गई।
जिसमें बाजार टांड़ स्थित मोती मस्जिद, गौस नगर स्थित मस्जिद रजाए हबीब, आजाद बस्ती स्थित मस्जिद गौसुल वरा व मदीना मस्जिद, चांदनी चौक स्थित कादरिया मस्जिद, हुसैन नगर स्थित मस्जिद फैजान ए रजा, मस्जिद रजाए मुस्तफा व मस्जिद ए जैनब , खड़िया पाड़ा ढोड़हा स्थित मस्जिद होदा, सिसई रोड स्थित मक्का मस्जिद, थाना रोड स्थित जामा मस्जिद और सिसई रोड स्थित ईदगाह में ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। वहीं ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। नये कपड़े पहन कर अपने दोस्तों के साथ घोल बनाकर बच्चे इधर उधर घूमते फिरते दिखाई दिए। नये कपड़े पहनने के साथ-साथ अपने बड़ों से ईदी की रकम पाकर बच्चे काफी खुश थे। चाट पकौड़ो के ठेलों और मेले के झूलों पर बच्चों की खासी भीड़ दिखाई दी।
एसडीपीओ व थाना प्रभारी का हुआ पगड़ी पोशी
ईदगाह में नमाज के पूर्व एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार की पगड़ी पोशी की गई। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सदर मो. लड्डन उर्फ़ हसन ने अपने हाथों दोनों पुलिस पदाधिकारियों की पगड़ी पोशी करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। मो. लड्डन ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी और जवान अपनी नींद चैन सब कुछ कुर्बान करते हुए हमारी सुरक्षा करते हैं। हमें चैन से सोने की मोहलत देते हैं। उन्होने ने कहा कि इन्हीं की मेहनत और ईमानदारी के कारण शहर में अमन व शांति व्यवस्था कायम रहती है। उन्होंने एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारी का भी धन्यवाद दिया कि उनके नेतृत्व में गुमला पुलिस बेहतर काम को अंजाम दे रही है।