बोकारो: सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह के निर्देश पर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा से विगत दिनों बोकारो में धार्मिक स्थलों में हो रही दुर्घटनाओं से संबंधित पत्र सौंपा ,जिसमें सांसद ने कहा है कि विगत दिनों बोकारो के सेक्टर 04 सूर्य मंदिर ,कसिया टांड़ मैदान, चंचली माता मंदिर माराफारी, ऋतुडीह शिव मंदिर में चोरी की लगातार घटनाएं हुई हैं। मैंने इन सभी स्थलों का दौरा किया है,इन सभी धार्मिक स्थलों में हुई घटना से जनता में रोष व्याप्त है। कसिया टांड़ मैदान में घटित हुई घटना जिसमें भगवान शिव एवं भगवान हनुमान की मूर्ति को खंडित किया गया है,यहां हुई घटना की प्रकृति अन्य जगहों पर हुई घटना से अलग दिखती है।
बोकारो जैसे शांति पूर्ण शहर में इस तरह की लगातार हो रही घटना को चुनौती के रूप में लेकर प्रशासन को यथोचित कार्रवाई करने की जरूरत है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भैया आर एन ओझा, कमलेश राय, सूर्य नाथ सिंह, अवधेश यादव, मृगेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, विद्या सागर सिंह, ए के वर्मा, अर्चना सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, रीतू रानी सिंह,आलोक वर्मा शामिल थे ।