बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट और इसके अधीनस्थ इकाइयाँ झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी, सीसीएसओ, एसआरयू सहित गैर- संकार्य कार्य क्षेत्रों में फाइव जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी और अन्य वायरलेस संचार तकनीकों के उपयोग हेतु सेल-बोकारो स्टील प्लांट और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बीएसएल की ओर से ईडी (संकार्य) बी.के. तिवारी ने तथा विटनेस के रूप में सीजीएम (मेंटेनेंस) शरद गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। टीसीआईएल की ओर से ईडी (आईटी और टेलीकॉम) श्रीमती अलका सेलोट अस्थाना ने और विटनेस के रूप में जीएम (डिजिटल परिवर्तन) संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए।
ईडी श्री तिवारी ने कहा कि समझौता ज्ञापन के परिणामस्वरूप सेल 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करने वाला देश का पहला पीएसयू बन जाएगा। श्रीमती अल्का सेलोट अस्थाना ने विस्तार से बताया कि टीसीआईएल के पास सेल-बीएसएल के लिए आवश्यक विशेषज्ञता, अनुभव और संसाधन है। सेल-बीएसएल की ओर से श्रीमती निधि ने कार्यक्रम का संचालन किया और वाई एस एन रेड्डी ने दोनों टीमों का समन्वय किया। जीएम (सी एंड ए) विजय कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। मौके पर जीएम एस गंगोपाध्याय, एन के बेहरा, ए.के. बरनवाल, डीजीएम राजेश कुमार, श्रीमती अनुश्री, आर.एल. खेर, सीनियर मैनेजर आनंद राज और मनीष सिंह उपस्थित रहे।