WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो: मंत्र, तंत्र व ज्योतिष को विश्व पटल पर पुनर्प्रतिष्ठापित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार के प्रणेता परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी महाराज (डा. नारायण दत्त श्रीमाली) का जन्मोत्सव बोकारो, चास सहित आसपास के इलाके में सोल्लास मनाया गया। अहले सुबह से ही सभी निखिल शिष्य अपने-अपने घरों में विधि पूर्वक गुरु पूजन एवं अनुष्ठान में जुट गए।
संध्या बेला में निखिल मंत्र विज्ञान, सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से शहर के सेक्टर 12 डी में स्थापित निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। गणपति पूजन पश्चात निखिल आवाहन, गुरु पूजन तथा सामूहिक हवन के बाद सभी ने केक काटकर सदगुरुदेव निखिलेश्वरानंद जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया। गुरु आरती, शिव आरती, समर्पण स्तुति एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन।