नवादा। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने नवादा के गांधी मैदान में आयोजित गरीब जनसभा में ही बाहरी धनकुबेरों के विरुद्ध आवाज उठा कर जिला प्रभारी तथा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के संचालक के पुत्र रोहित कुमार की हवा तक निकाल दी। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां पीटी।
हम के राष्ट्रीय संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संतोष मांझी की उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि दल में लोग धन खर्च कर टिकट लेकर सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं। इस तरह की हरकत पूर्णता गरीब विरोधी है ।इसके विरोध में सदा आवाज उठाते रहे ।सच्चाई है कि पार्टी के जिला प्रभारी तथा ज्ञान भारती स्कूल संचालक के पुत्र रोमित सिंह ने मांझी की सभा के लिए काफी पैसे खर्च कर इस बात को प्रचारित कराया कि वही लोकसभा में नवादा से उम्मीदवार होंगे ।उन्होंने मीडिया मैनेजमेंट में भी काफी राशि खर्च की तथा अपने चट्टे बट्टे से अपनी उम्मीदवारी के संबंध में प्रचारित कराया।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि नवादा को किसी भी कीमत पर बाहरी धनकुबेरों का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा ।ऐसी मानसिकता रखने वालों को हर कीमत पर उखाड़ फेंका जाएगा ।हम के आम कार्यकर्ता भी रोमित सिंह द्वारा रुपए के बल पर पार्टी पर कब्जा जमाने जैसी मानसिकता का विरोध करते हुए मांझी से ऐसे लोगों को दरकिनार करने की मांग की है।
हम के कार्यकर्ता झूलन मांझी ने कहा है कि रोहित सिंह जैसे धन कुबेर धन के लालच देकर पार्टी पर राज करना चाहते हैं ।ऐसे लोगों के कारण गरीबों की हक मारी होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रीय संरक्षक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष से ऐसे लोगों को पार्टी से खदेड़ने की मांग की गई है।
रोमित सिंह के इस कदर के रवैया से आम कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखा जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शर्मा आवाज उठाए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने भी कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा ।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी किसी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नवादा में पार्टी चुनाव लड़े ऐसी कोई जरूरी नहीं है। एनडीए गठबंधन में जिस जगह सीट मिलेगी ,वहीं से चुनाव लड़ा जाएगा ।उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए हर जगह सम्मेलन करने हैं। ताकि कार्यकर्ताओं के एकजुटता हमें सफलता दिला सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी के इस बयान ने भी रोमित सिंह के प्रत्याशी की प्रचारित नीति की हवा निकाल कर रख दी है।