पूर्वी चंपारण। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में गंडक नदी स्थित सत्तर घाट से जलबोझी करने गए मां-बेटे नदी की तेज धार में लापता हो गये हैं। घटना सोमवार सुबह की है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरिसिया पंचायत स्थित बलमी सिरिसिया गांव निवासी 55 वर्षीय ममता देवी अपने 17 वर्षीय बेटे आयुष के साथ केसरिया स्थित केसरनाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जलबोझी करने गयी थी। जलबोझी के पहले दोनों नदी में स्नान करने गये थे। यहां पर जलबोझी कर रहे लोगों ने बताया कि नदी में पानी बढ़ गया है बहाव भी तेज है। जब आयुष नदी में नहाने के लिए उतरा पानी के तेज धार में बहने लगा। तभी उसकी मां की नजर पड़ी।
बेटे को बचाने गई मां भी उसके साथ नदी के तेज बहाव में बह गई। केसरिया अंचलाधिकारी व केसरिया थाना की पुलिस टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुट गई है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में भारी बारिश होने और गंडक बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से इस समय नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बहाव काफी तेज है। बावजूद इसके सत्तर घाट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था नहीं है, जबकि यहां सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलबोझी कर अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ व केसरिया स्थित केसरनाथ महादेव को जलाभिषेक करते हैं।