मरकच्चो (कोडरमा)। विधानसभा प्रत्याशी शालिनी गुप्ता चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों के भारी हुजूम के साथ प्रखंड क्षेत्र के लोहोंडियो, लालूडीह, गुरहा, मंझलानगर, पुरनानगर, कारीखोखो, लालगढ़, गैरागी, बरवाडीह, महूगांय, बभनडीह, चोपनाड़ीह, बेलाडीह, ताराटांड, नगिरतो, काॅनडराडीह, बांसडीह आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान जगह जगह पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने काफिले को रोककर अभिवादन स्वीकार किया और उनके घरों में जाकर मुलाकात की।
वहीं उन्होंने भ्रमण के दौरान घर के बालकोनियों व छतों पर खड़े बच्चों व महिलाओं का भी हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर अभिवादन किया। शालिनी के काफिले में शामिल लोग चुनाव चिन्ह अलमारी छाप क्रम संख्या 12 पर वोट देने की अपील कर रहे थे।
जनसमर्थन से अभिभूत शालिनी गुप्ता ने लोगों को आस्वस्त किया कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी। मेरा सम्पूर्ण जीवन आपकी सेवा के लिए समर्पित है। मैं आपके बीच की हूं और आजीवन आपके बीच ही रहूंगी।