हजारीबाग: हजारीबाग जिले के प्रखंड बरकट्ठा के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम+पंचायत बरकनगांगो बूथ संख्या 151 में चल रहे मतदान केंद्र में मैंने अपना मत का सही इस्तेमाल करते हुए अपना मतदान किया l साथ ही ग्राम+पंचायत बरकनगांगो के सभी मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान सबंधित जायजा लिया एवं तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं मतदान अधिकारों को अपने स्तर से अल्प भोजन एवं जल का व्यवस्था कराया l
“चुनाव का पर्व देश का गर्व” इस महापर्व को सफलतापूर्वक सफल बनाने में भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग, मतदान अधिकारों, तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए आधार प्रकट करते हुए जिला ग्रामीण विकास समिति,हजारीबाग के सचिव-सुनील कुमार ने बताया “हम लोकतंत्र, लोकतंत्र हमसे” हम एक महान लोकतंत्र का हिस्सा है और एक महान लोकतंत्र तब ही बनता है, जब देश की जनता सजक व जागरूक होती है।
लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और हमारा संविधान भी हमें कई मौलिक अधिकार देता है जिनमें मताधिकार का प्रयोग भी एक है, इसलिए अपने मतदान की ताकत को पहचानिए और वोट देना चाहिए पिछले 2-3 सप्ताह से स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत हजारीबाग जिले एवं कोडरमा जिले के विभिन्न उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं से मिलने का अवसर मिला साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त तत्संबंधी विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता का एक सत्र आयोजित करने का कार्य किया।
इस दौरान विधार्थियों के बीच मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। उन्हें आज 20 मई यानी मतदान दिवस पर अपने माता पिता समेत अपने पड़ोसियों एवं संबंधियों को मतदान करने हेतु प्रेरित की अपील किया था ।