लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की ओर से मार्च निकाला गया। रीवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन से शहीद स्मारक तक आईएमए के सदस्यों ने मार्च किया। इस दौरान आईएमए के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डा. जे.डी. रावत ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि नियमित टहलें। इसके अलावा अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि जितना अधिक से अधिक हो सके शारीरिक श्रम करना चाहिए। इससे हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।
आईएमए लखनऊ शाखा के सचिव डा. संजय सक्सेना ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन आईएमए के सभागार में किया गया है। सभी के लिए स्वास्थ्य विषय पर डा. राकेश सिंह व्याख्यान देंगे। डा. नरेन्द्र देव अस्वस्थता क्यों और कैसे विषय पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा शाम को आईएमए के सदस्य मोमबत्ती जलाकर सबके स्वास्थ्य की कामना करेंगे।