WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के रानेश्वर बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने बुधवार अहले सुबह थाने के जीप चालक 54 वर्षीय अर्जुन पंजियारा की मौत हो गई।
मामले में थाना प्रभारी छटन महातो ने बताया कि चालक अर्जुन पंजयरा गश्ती टीम में शामिल था। गश्ती कर रानेश्वर बाजार सुबह लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा था। पैदल सड़क पार करने के दौरान सिउड़ी की तरफ जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने पथ पर लगभग 15 फिट दूरी पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए उसके ऊपर ट्रक को चढ़ा दिया। उसकी शरीर के चीथड़े उड़ गए। पुलिस उसे सीएचसी ले आई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।