गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र से विगत 26 जून से एक नाबालिग छात्रा लापता है। परिजनों ने काफी ख़ोजबीन की बावजूद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में परिजनों ने बुधवार को बेंगाबाद थाना में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ख़ोजबीन की गुहार लगाई है।
मामला थाना क्षेत्र के मंझलाटोल गांव से जुड़ा हुआ है। लापता छात्रा के पिता भूनेश्वर सिंह ने गुरुवार को बताया कि 26 जून से उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है। अपने स्तर से रिश्तेदारों सहित अन्य संबंधियों के यहां काफी ख़ोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। थाना में दिए गए आवेदन में छात्रा के पिता ने जिक्र किया है कि 26 जून को उनके पड़ोसी के घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे। जिनसे उनकी बेटी की हंसी मजाक भी हुई थी। जब बहुत देर तक उनकी बेटी घर नहीं वापस पहुंची तो परिजनों ने ख़ोजबीन शुरू की मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद कल थाने में बेटी के लापता होने की लिखित आवेदन देकर पुलिस से बच्ची को खोजने का आग्रह किया गया है। इस बीच बेंगाबाद पुलिस ने कहा कि संभावित जगहों पर बच्ची को खोजा जा रहा हैा