धनबाद। पुटकी थाना क्षेत्र स्थित पुटकी कोलियरी गेट के समीप बुधवार की देर रात जूता दुकानदार की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। उनका शव गुरुवार की सुबह पुटकी कोलियरी गेट के समीप पड़ा मिला। मृतक का नाम संतोष शर्मा (35) बताया जा रहा है। पुटकी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
इस संबंध मृतक के बड़े भाई व पुटकी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने बताया कि उनका भाई मृतक संतोष शर्मा पुटकी लाल बंगला के समीप एक जूता का दुकान चलाता था। उनके भाई के अनुसार मृतक का किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी। वो काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी माने तो यह हत्या यहां नशा कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों ने की है। उन्होंने बताया कि पुटकी बाजार में धड़ल्ले से नशे का कारोबार फल फूल रहा है। इसको रोकने के लिए कई बार स्थानीय थाने में शिकायत भी की गई, लेकिन नशे के कारोबारियों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा।